नेशनल डीवार्मिंग डे

प्रश्न-9 फरवरी, 2016 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने किस स्थान पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया?
(a) हैदराबाद
(b) इंदौर
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2016 को देशभर में नेशनल डीवार्मिंग डे (National Deworming Day) मनाया गया।
  • भारत में नेशनल डीवार्मिंग डे (NDD) का उद्देश्य सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त/एडेड स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों (नामांकित और गैर नामांकित) को कृमि मुक्त करना है।
  • इसके माध्यम से बच्चों को संपूर्ण स्वास्थ्य, पोषण संबंधी स्थिति, शिक्षा और जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।
  • 9 फरवरी, 2016 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने हैदराबाद, (तेलंगाना) में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया।
  • दुनिया के सबसे बड़े अभियानों में से एक इस अभियान का लक्ष्य 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के देश में 536 जिलों के 27 करोड़ बच्चों को पेट के कीड़ों से निजात दिलाना है।
  • 2015 में प्रथम राष्ट्रीय डीवार्मिंग दिवस जयपुर से प्रारंभ किया गया था जिसमें 11 राज्यों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया था।
  • इस बार इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों को शामिल किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी, 2016 से अल्बेनडाजोल की गोलियों का वितरण सभी लक्षित बच्चों के बीच शुरू किया गया।
  • इस चरण में सुरक्षा प्राप्त करने से छूट गए बच्चों को 15 फरवरी, 2016 को विशेष मॉप-अप-चरण में रोगाणु मुक्त बनाने के लिए गोलियां दी जाएंगी।
  • ध्यातव्य है कि कृमि मनुष्य की आंतों में रहते हैं और शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों को खा जाते हैं।
  • ये मनुष्य के मल में मौजूद अंडों द्वारा फैलते हैं, जो वहां की मिट्टी को दूषित कर देता है, जहाँ पर सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं रहती है।
  • कृमि के तीन मुख्य प्रकार हैं:-1 गोल कृमि (Ascaris Lumbricoides) 2. व्हीप कृमि (Trichuris Trichiura) और 3.अंकुश कृमि (Necator americanus व Ancylostoma Duodenale)।
  • कृमि संक्रमण से खून की कमी, कुपोषण, मानसिक व शारीरिक विकास में हानि और स्कूल में प्रतिभागिता में कमी हो सकती है।
  • गोलकृमि (Roundworm) आंत में विटामिन ए को अवशोषित कर लेते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136254
http://nrhm.gov.in/nrhm-components/rmnch-a/child-health-immunization/national-deworming-day-2016.html
http://nrhm.gov.in/images/pdf/NDD-2016/Guidelines/Draft_NDD_2016_Operational_Guidelines.pdf
http://nrhm.gov.in/images/pdf/NDD-2016/Guidelines/NDD_Brief.pdf