नेप्चूनियन डेजर्ट में मिला एक अवांछित ग्रह

'Forbidden' planet has been found in the 'Neptunian Desert
प्रश्न-नेप्चूनियन डेजर्ट, किसी सितारे (Star) के पास का वह क्षेत्र होता है जहां———-के आकार का कोई ग्रह नहीं पाया जाता है।
ऊपर दिए रिक्त स्थान में निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह आएगा?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) शनि
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में प्रकाशित रॉयल एस्ट्रॉनॉमिकल सोसाइटी के ‘मंथली नोटिसेज’ नामक पत्रिका में नेप्चूनियन डेजर्ट में एक निषिद्ध ग्रह की खोज की पुष्टि की गई है।
  • खगोलविदों ने पृथ्वी से लगभग 920 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक तारे NGTS-4 के इर्द-गिर्द इस ग्रह की उपस्थिति दर्ज की है।
  • इस निषिद्ध ग्रह (Forbidden Planet) को NGTS-46 नाम दिया गया है, जो अपने तारे की परिक्रमा मात्र 1.3 दिन में पूरी कर लेता है।
  • ग्रह की सतह का तापमान 1000oC है तथा आकार में पृथ्वी से तीन गुना बड़ा है।
  • ज्ञातव्य हो कि नेप्चूनियन डेजर्ट वास्तव में किसी तारे के समीप का वह क्षेत्र होता है जहां वरुण (Neptune) के आकार का कोई ग्रह नहीं पाया जाता है।
  • अर्थात नेप्चूनियन डेजर्ट किसी तारे के चारों ओर वह क्षेत्र है जहां कोई गैसीय या वायुमंडल युक्त ग्रह का पाया जाना असंभव होता है।
  • इस क्षेत्र में तारे से आने वाले तीव्र ऊष्मीय विकिरण के कारण किसी ग्रह के चारों ओर का गैसीय वातावरण पलायन कर जाता है।
  • इस प्रकार नेप्चूनियन डेजर्ट में इस नए ग्रह NGTS-46 का पाया जाना एक अपवाद है।
  • अनुसंधानकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि नए ग्रह के चारों ओर वायुमंडल भी है।

राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.thehindu.com/sci-tech/science/forbidden-planet-discovered-in-neptunian-desert/article27332548.ece

ahttps://www.space.com/forbidden-planet-ndgts4b-neptunian-desert.html

https://phys.org/news/2019-05-forbidden-planet-neptunian.html

https://futurism.com/the-byte/astronomers-forbidden-planet-neptunian-desert

https://warwick.ac.uk/newsandevents/pressreleases/the_forbidden_planet/