नेपाल सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना का प्रारंभ किया जाना

Nepal govt launches Social Security Scheme

प्रश्न-के.पी. शर्मा ओली, किस देश के प्रधानमंत्री हैं।
(a) भूटान
(b) मॉरीशस
(c) नेपाल
(d) गुयाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

    null
  • नेपाल सरकार द्वारा देश के औपचारिकक्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ की गई है।
  • 27 नवंबर, 2018 को इस योजनाका काठमांडू में अनावरण किया गया
  • प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि प्रणाली कोसुदृढ़ किया जाना बहुत जरूरी था जिसमें सरकार अपने लोगों के लिए उत्तरदायी है।
  • इस योजना में सभी उम्र एवं श्रेणियों (Categories) के लोगों कोशामिल किया जाएगा।
  • नई सामाजिक सुरक्षा योजना योगदान आधारित योजना हैऔर इसके अंतर्गत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा, सुरक्षित मातृत्व, दुर्घटना औरशारीरिक अक्षमता सुरक्षा, आश्रित परिवार के सदस्यों की सुरक्षा और वृद्धावस्था मेंसुरक्षा शामिल होगी।
  • यह योजना औपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिएअनिवार्य रूप से लागू होगी। यह योजना जल्द ही अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों कोबढ़ा दी जाएगी।

[आर.के. चौरसिया ]

संबंधित लिंक…

http://www.xinhuanet.com/english/2018-11/27/c_137635165.htm

http://setopati.net/political/134258

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=355950