नेपाल में भारतीय सहायता के द्वारा बनाए गए तीन शैक्षणिक संस्थानों का उद्घाटन

प्रश्न-नेपाल के किस जिले में भारतीय सहायता के द्वारा बनाए गए तीन शैक्षणिक संस्थानों का उद्घाटन किया गया?
(a) कास्की
(b) सियांगिया
(c) परबाट
(d) मयागड़ी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2018 को नेपाल के कास्की जिले में 126.60 मिलियन नेपाली रुपये की भारतीय सहायता के द्वारा बनाए गए तीन शैक्षणिक संस्थानों का उद्घाटन किया गया।
  • नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री रवींद्र अधिकारी ने लेखनाथ में श्री सरस्वती टीका उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया।
  • मिशन के उप प्रमुख डॉ. अजय कुमार (भारतीय दूतावास) ने श्री लक्ष्मी आदर्श मल्टीपल कैंपस, लेखनाथ और श्री गुप्तेश्वर महादेव मल्टीपल कैंपस, पोखरा का उद्घाटन किया।
  • श्री लक्ष्मी आदर्श मल्टीपल कैंपस त्रिभुवन विश्वविद्यालय (टी यू) से संबद्ध है। यह प्रबंधन, शिक्षा और मानविकी में बैचलर ऑफ एजूकेशन (बीएड) प्रोग्रामेंड प्लस दो (10 + 2) पाठ्यक्रमों चार वर्ष की पूर्णकालिक स्नातक डिग्री प्रदान करता है।
  • गुप्तेश्वर महादेव मल्टीपल कैंपस एक गैर-लाभकारी शैक्षणिक संस्थान है जो त्रिभुवन विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
  • विकास साझेदारी कार्यक्रम के तहत, भारत सरकार नेपाल में प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालयों तक शुरू होने वाले सभी स्तरों के संस्थानों को सहायता प्रदान कर रही है।

संबंधित लिंक…
https://www.aninews.in/news/world/asia/nepal-3-educational-institutions-set-up-by-india-inaugurated201811180245110001/
https://www.spotlightnepal.com/2018/11/17/india-builds-three-educational-institutions-kaski-district/