नेपाल के रेलवे विभाग के साथ समझौता

Konkan Railways signed

प्रश्न-10 मई, 2019 को किसने नेपाल के रेलवे विभाग को दो 1600 अश्वशक्ति के ट्रेन सेट की आपूर्ति हेतु एक अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) रेल मंत्रालय
(c) बालाजी रेल रोड सिस्टम्स लिमिटेड
(d) इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 मई, 2019 को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नेपाल के रेलवे विभाग के एक अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नेपाल के रेलवे विभाग को दो 1600 अश्व शक्ति के डेमू ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगा।
  • यह डेमू ट्रेन जयनगर (भारत) और कुर्था (नेपाल) के बीच संचालित होगी।
  • प्रत्येक ट्रेन सेट में एक ड्राइविंग पावर कार, एक वातानुकूलित के स्थान तीन ट्रेलर कार, स्टैंडर्ड एशेसरीज के साथ एक ड्राइविंग टेलर कार होगी।
  • इस ट्रेन सेट का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया जाएगा।
  • 34 किमी. लंबे जयनगर कुर्था रेल लिंक का निर्माण भारत-नेपाल विकास साझेदारी कार्यक्रम के तहत इरकॉन (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) ने किया है।
  • इसके निर्माण हेतु भारत सरकार ने वित्तीय अनुदान प्रदान किया है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Konkan-Railways-signs-contract-agreement-with-Nepal-to-supply-two-1600-HP-DEMU-train-sets&id=363272
https://www.aninews.in/news/world/asia/konkan-railways-signs-agreement-with-nepal20190510224235/
http://ddnews.gov.in/national-international/konkan-railways-signed-agreement-nepal-railways