नेपाल के नए प्रधानमंत्री

Sher-Bahadur-Deuba-2

प्रश्न-हाल ही में कौन नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए?
(a) पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
(b) शेर बहादुर देउबा
(c) डॉ. बाबु राम भट्टराई
(d) केपी शर्मा ओली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
  • ध्यातव्य है कि 6 जून, 2017 को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री चुने गए।
  • वह चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने।
  • इससे पूर्व वह वर्ष 1995-97 तक, वर्ष 2001-2 तक तथा वर्ष 2004-05 तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य चुके हैं।
  • इस पद पर उन्होंने सीपीएन के पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का स्थान लिया जिन्होंने 24 मई, 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164452
http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2017-06-06/sher-bahadur-deuba-elected-new-pm-of-nepal.html
https://thehimalayantimes.com/nepal/prime-minister-sher-bahadur-deuba-sworns-in/
http://indiatoday.intoday.in/story/newly-elected-nepal-pm-deuba-takes-oath-of-office/1/973024.html