नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति

Nepal's first female president

प्रश्न-हाल ही में किसे नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया?
(a) मन्नू देवी भंडारी
(b) विद्या देवी भंडारी
(c) सुषमा देवी भंडारी
(d) करुणा देवी भंडारी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2015 को सीपीएनयूएसएल की नेता विद्या देवी भंडारी नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं।
  • उन्हें नेपाल की संसद में 327 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी नेपाली कांग्रेसी नेता के.बी.गुरूंग को 214 वोट मिले।
  • उन्हें नेपाल में लंबे समय से महिलाओं के अधिकारों की वकालत के लिए जाना जाता है।
  • वह नेपाल द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति अपनाएं जाने के बाद देश की दूसरी राष्ट्रपति बनी हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राम बरन यादव देश के प्रथम राष्ट्रपति थे।
  • इन्होंने 29 अक्टूबर, 2015 को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की।
  • राष्ट्रीय भवन ‘शीतल निवास’ में आयोजित विशेष समारोह में मुख्य न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presidentofnepal.gov.np/#
http://www.thehindu.com/news/international/nepal-gets-its-first-woman-president/article7814320.ece
http://www.bbc.com/news/world-asia-34664430
http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2015-10-28/bhandari-elected-first-woman-prez.html