नेचर बास्केट का अधिग्रहण

Spencer's Retail to acquire Nature's Basket for Rs 300 crore

प्रश्न-मई, 2019 में किस रिटेल कंपनी ने गोदरेज ‘इंडस्ट्रीज की ग्रासरी (किराना) चेन नेचर बॉस्केट का 300 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की?
(a) रिलायंस रिटेल लिमिटेड
(b) स्पेंसर रिटेल
(c) फ्यूचर रिटेल लिमिटेड
(d) वी मार्ट रिटेल लिमिटेड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2019 को संजीव गोयनका ग्रुप के स्पेंसर रिटेल ने गोदरेज इंडस्ट्रीज की ग्रासरी (किराना) चेन नेचर बॉस्केट (Nature’s Basket) का अधिग्रहण करने की घोषणा की।
  • इस अधिग्रहण की राशि 300 करोड़ रुपये होगी।
  • नेचर बॉस्केट का अधिग्रहण स्पेंसर रिटेल को एक राष्ट्रीय ब्रांड बना देगा जो इसे मुंबई, पुणे, बंगलुरू के प्रमुख स्थानों में अपने 36 स्टोरों के माध्यम से भारत के पश्चिमी हिस्सों तक पहुंच प्रदान करेगा।
  • कंपनी के निदेशक मंडल ने गोदरेज इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नेचर बॉस्केट लिमिटेड में शत-प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • नेचर बॉस्केट ने वर्ष 2018-19 में कुल 338.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/spencers-retail-to-acquire-natures-basket-for-rs-300-crore/story/347587.html
https://www.business-standard.com/article/news-ians/spencer-s-retail-to-acquire-godrej-s-natures-basket-119051700900_1.html