नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में शामिल कंपनियों की इक्विटी हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश

Strategic divestment of equity stake of companies included in Nilachal Ispat Nigam Limited
प्रश्न-8 जनवरी, 2020 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा ओडिशा सरकार के 2 पीएसयू के साथ गठित संयुक्त उद्यम कंपनी नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में 4 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की इक्विटी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड के शेयर धारकों में कौन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम शामिल नहीं है?
(a) एमएमटीसी
(b) एनएमडीसी
(c) मेकॉन
(d) गेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 जनवरी, 2020 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा ओडिशा सरकार के दो पीएसयू के साथ गठित संयुक्त उद्यम कंपनी नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में खनिज एवं धातु व्यापार निगम लिमिटेड (एमएमटीसी), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), मेकॉन और भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीएचईएल) की इक्विटी हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की।
  • इस मंजूरी के तहत एमएमटीसी की 49.78 प्रतिशत, एनएमडीसी की 10.10 प्रतिशत, मेकॉन की 0.68 प्रतिशत और बीएचईएल की 0.68 प्रतिशत और ओडिशा सरकार के दो सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ओडिशा औद्योगिक संवर्धन व निवेश निगम लिमिटेड (आईपीआईसीओएल) की 12 प्रतिशत एवं ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) की 20.47 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें 4 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएमटीसी, एनएमडीसी, मेकॉन और बीएचईएल और ओडिशा सरकार के 2 एसपीएसयू (राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम) आईपीआईसीओएल एवं ओएमसी शेयरधारक हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/cabinet-nod-for-neelachal-ispat-nigams-strategic-sale/articleshow/73164455.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/ccea-approval-for-disinvestment-in-ninl/articleshow/73166033.cms