निर्वाचन प्रक्रियाओं में दिव्यांगजनों के समावेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

International Conference on ‘Inclusion of Persons with Disabilities in the Election Process’

प्रश्न-हाल ही में निर्वाचन प्रक्रियाओं में दिव्यांगजनों के समावेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित हुआ?
(a)  जयपुर
(b) लखनऊ
(c)  मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2018 को निर्वाचन प्रक्रियाओं में दिव्यांगजनों के समावेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on Inclusion of Persons with Disabilities in Election Process) होटल द अशोक, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस सम्मेलन का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा किया गया था।
  • इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, भूटान, गिनी, मोल्दोवा और जाम्बिया के अध्यक्ष/आयुक्त/चुनाव प्रबंधन निकाय (EMB) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
  • इसके अलावा सम्मेलन में दो अंतरराष्ट्रीय संगठनों ‘इंटरनेशनल फाउंडेशन ऑफ इलेक्टोरल सिस्टम्स’ (International  Foundation of Electoral Systems: IFES) और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (International Institute for Democracy and Electoral Assistance: IDEA) के प्रमुख भी शामिल हुए।
  • इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए गिनी, मोल्दोवा और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्तारक्षर किया।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1517729