निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों के प्रभावी संचालन हेतु नए कार्यक्रम का शुभारंभ

ECI launches Voter Verification and Information Programme

प्रश्न-हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों को उनके नाम, नए पंजीयन ब्यौरे में बदलाव और मतदाता पहचान- पत्र में सुधार हेतु किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया?
(a) मतदाता सहायता कार्यक्रम
(b) मतदाता सूचना कार्यक्रम
(c) मतदाता पुनरीक्षण और सूचना कार्यक्रम
(d) मतदाता पहचान पत्र एवं सूचना कार्यक्रम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2019 को निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव- 2019 के लिए नागरिकों को उनके नाम, नए पंजीयन, ब्यौरे में बदलाव और मतदाता पहचान-पत्र में सुधार हेतु ‘मतदाता पुनरीक्षण और सूचना कार्यक्रम’ प्रारंभ किया।
  • निर्वाचन आयोग ने इस कार्यक्रम के लिए जिलों में सपर्क केंद्र बनाए हैं, जिसके लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन आयोग की केंद्र बिंदु ‘चुनावों को अधिक समावेशी बनाना’ को साकार करना भी है।
  • इस कार्यक्रम के तहत एंड्राएड आधारित ‘वोटर हेल्पलाइन’ ऐप प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से सभी नागरिक विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते है, जैसे मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढना, ऑनलाइन फार्म जमा करना, आवेदन की स्थिति जानना, शिकायत दर्ज करना एवं जवाब प्राप्त करना आदि। इस मोबाइल ऐप पर सभी फार्म, चुनाव परिणाम, उम्मीदवार का सपथ पत्र, प्रेस विज्ञप्तियां, मतदाता जागरूकता और प्रमुख दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं।
  • इस कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप प्रारंभ किया गया है। इस ऐप के माध्यम से दिव्यांगजन अपनी पहचान पंजीकृत कर सकते है, नया पंजीयन कर सकते हैं, पते एवं अन्य ब्यौरे में बदलाव कर सकते है तथा चुनाव के दौरान ह्विलचेयर की मांग भी कर सकते हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1563599

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=359474

http://www.uniindia.com/eci-launches-voter-verification-and-information-programme-for-upcoming-general-elections-2019/india/news/1493611.html