निर्धनता एवं क्षुधा उपशमन के लिए ‘इब्सा कोष’ हेतु त्रिपक्षीय समझौते को कैबिनेट की मंजूरी

Cabinet approval for signing Tripartite Agreement among India, Brazil and South Africa (IBSA) on the IBSA Fund for the Alleviation of Poverty and Hunger

प्रश्न-हाल ही में कैबिनेट ने किन देशों के बीच निर्धनता एवं क्षुधा उपशमन के लिए ‘इब्सा कोष’ हेतु त्रिपक्षीय समझौते को मंजूरी प्रदान की?
(a) भारत, ब्राजील, अमेरिका
(b) भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका
(c) भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2015 को कैबिनेट ने भारत, ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका (IBSA) के बीच निर्धनता एवं क्षुधा उपशमन के लिए ‘इब्सा कोष’ (IBSA Fund) हेतु त्रिपक्षीय समझौते को मंजूरी प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि इस निर्णय से दक्षिण-दक्षिण सहयोग के क्षेत्र में अद्वितीय ‘इब्सा कोष’ को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
  • इब्सा देश इस कोष में सलाना 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर देते हैं, जो जनवरी, 2015 तक 28.2 मिलियन डॉलर हो चुका है।
  • भारत अब तक इस कोष में 9.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर दे चुका है।
  • ज्ञातव्य है कि ‘इब्सा कोष’ का गठन वर्ष 2004 में निर्धनता एवं क्षुधा उपशमन हेतु किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=42080
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=131624
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A5%80%E0%A4%B2-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%A6%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%A3-%E0%A4%85/