निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद को मंजूरी

Purchase of 240 precision bombs, 131 Barak missiles approved

प्रश्न-हाल ही में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1700 करोड़ रुपये से अधिक के दो रक्षा सौदों को मंजूरी प्रदान की गई। इस मंजूरी के तहत लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद किस देश से की जाएगी?
(a) इस्राइल
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1700 करोड़ रुपए की राशि से अधिक के दो रक्षा सौदों को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन सौदों में लक्ष्य निर्देशित बम और बराक मिसाइलों की खरीद शामिल है।
  • 240 लक्ष्य निर्देशित बमों की खरीद रूस से की जाएगी जिस पर 1254 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  • दूसरे सौदे में इस्राइल की मेसर्स राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड से 131 बराक मिसाइलों की खरीद की जाएगी।
  • इसकी खरीद लागत 460 करोड़ रुपये होगी।
  • सतह से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल पोतरोधी मिसाइलों के खिलाफ मिसाइल रोधी प्रणाली का काम करेगी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/precision-bombs-barak-missiles-nirmala-indian-navy-air-force-sitharaman-5009052/
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/purchase-of-240-precision-bombs-131-barak-missiles-approved/articleshow/62337956.cms