निर्दिष्ट कृषि उत्पादों के विपणन एवं परिवहन हेतु एक योजना अधिसूचित

notifies Transport and Marketing Assistance (TMA) for specified agriculture products

प्रश्न-5 मार्च, 2019 की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग द्वारा कृषि उत्पादों के विपणन एवं परिवहन हेतु एक योजना अधिसूचित की गई। मौजूदा समय में यह योजना किस अवधि से किस अवधि तक के दौरान किए निर्यातों के संदर्भ में लागू होगी?
(a) 1 मार्च, 2019-31 जनवरी, 2020 तक
(b) 1 मार्च, 2019-28 फरवरी, 2020 तक
(c) 1 मार्च, 2019-31 मार्च, 2020 तक
(d) 1 मार्च, 2019-31 मार्च, 2021 तक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 मार्च, 2019 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग द्वारा कृषि उत्पादों के विपणन एवं परिवहन हेतु एक योजना अधिसूचित की गई।
  • यह योजना सरकार द्वारा उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में कृषि वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
  • यह योजना समय-समय पर निर्दिष्ट अवधि के लिए लागू होगी।
  • मौजूदा समय में यह योजना 1 मार्च, 2019 से 31 मार्च, 2019 के दौरान किए गए निर्यातों के संदर्भ में लागू होगी।
  • विदेश व्यापार नीति के अनुसार योग्य निर्यात संवर्धन के साथ पंजीकृत पात्र कृषि उत्पादों के सभी निर्यातकों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • यह योजना केवल ईडीआई (इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज) बंदरगाहों से किए गए निर्यात के लिए मान्य होगी।
  • योजनांतर्गत हवाई के साथ-साथ समुद्र मार्ग से निर्यात के लिए माल ढुलाई और विपणन सहायता शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/govt-notifies-transport-and-marketing-assistance-tma-for-specified-agriculture-products-119030500859_1.html

https://www.business-standard.com/article/news-cm/govt-notifies-transport-and-marketing-assistance-tma-for-specified-agriculture-products-119030500859_1.html