निरस्त्रीकरण, अप्रसार और निर्यात नियंत्रण पर भारत-जापान द्विपक्षीय परामर्श का 2वां दौर, 2019

8th Round of India-Japan Bilateral Consultations on Disarmament, Non-Proliferation and Export Control
प्रश्न-23 दिसंबर, 2019 को निरस्त्रीकरण अप्रसार और निर्यात नियंत्रण पर भारत-जापान द्विपक्षीय परामर्श का 8वां दौर, 2019 कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) टोक्यो
(c) जयपुर
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को निरस्त्रीकरण अप्रसार और निर्यात नियंत्रण पर भारत-जापान द्विपक्षीय परामर्श का 8वां दौर, टोक्यो (जापान) में संपन्न हुआ।
  • इसमें भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (निरस्त्रीकरण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले) इंद्रमणि पांडे ने किया।
  • जबकि जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजदूत हीसाजिया नओतो, महानिदेशक, निरस्त्रीकरण, अप्रसार, और विज्ञान विभाग, विदेश मंत्रालय ने किया।
  • परामर्श के दौरान, दोनों पक्षों ने इन क्षेत्रों में पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/32239/8th+Round+of+IndiaJapan+Bilateral+Consultations+on+Disarmament+NonProliferation+and+Export+Control