निट्टो एटीपी फाइनल्स, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता ‘निट्टो एटीपी फाइनल्स, 2018’ के एकल स्पर्धा का खिताब किसने जीता?
(a) ग्रिगोर दिमित्रोव
(b) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(c) नोवाक जोकोविक
(d) रोजर फेडरर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11-18 नवंबर, 2018 के मध्य पुरुष टेनिस प्रतियोगिता ‘निट्टो एटीपी फाइनल्स, 2018’ (Nitto ATP Finals, 2018) लंदन, ग्रेट ब्रिटेन में संपन्न।
  • प्रतियोगिता परिणाम-
    पुरुष एकल
  • विजेता-अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
  • उपविजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
    पुरुष युगल
  • विजेता-माइक ब्रायन और जैक सोक (दोनों अमेरिका)
  • उपविजेता-पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस महुत (दोनों फ्रांस)


  • अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहली बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • इस खिताबी जीत के बाद ज्वेरेव वर्ल्ड मेंस रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
  • वर्ष 1995 के बाद एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले ज्वेरेव जर्मनी के पहले खिलाड़ी हैं।
  • वर्ष 1995 में जर्मनी के बोरिस बेकर ने यह खिताब जीता था।
  • ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले विगत एक दशक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
  • इससे पूर्व वर्ष 2008 में नोवाक जोकोविक ने 21 वर्ष की आयु में यह खिताब जीता था।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://www.atpworldtour.com/en/news/djokovic-final-reaction-nitto-atp-finals-2018-sunday
https://www.nittoatpfinals.com/