नास्कॉम-डीआईसी समझौता

NASSCOM inks MoU to expand Indian SMEs in MENA region

प्रश्न-हाल ही में नास्कॉम और दुबई इंटरनेट सिटी के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है-
(a) उत्तर-पूर्व में भारतीय कारोबार के विस्तार की सुविधा हेतु।
(b) दुबई में संचार प्रणाली की स्थापना में निवेश हेतु।
(c) मध्य-पूर्व में भारतीय कारोबार के विस्तार की सुविधा हेतु।
(d) दक्षिण-पश्चिम में भारतीय कारोबार के विस्तार की सुविधा हेतु।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अक्टूबर, 2018 को नास्कॉम (NASSCOM-National Association of Software and Services Companies) ने जानकारी प्रदान की कि उसने मध्य-पूर्व में भारतीय कारोबार के विस्तार की सुविधा हेतु दुबई इंटरनेट सिटी (डीआईसी) के साथ समझौता – ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में किया गया अपनी तरह का पहला समझौता है।




  • इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को आकर्षित करना है।
  • संयुक्त अरब अमीरात में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एसएमई) पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए समझौता-ज्ञापन के हिस्से के तौर पर अग्रणी प्रौद्योगिकी समुदाय मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (एमईएनए) क्षेत्र में विस्तार हेतु मदद व मंच मुहैया करवाकर गैर-लाभकारी व्यापार संघ के सदस्यों को अवसर प्रदान करेगा।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/nasscom-inks-mou-to-expand-indian-smes-in-mena-region/articleshow/66282843.cms