नासा द्वारा अन्वेषित नया ग्रह

NASA's TESS Rounds Up its First Planets, Snares Far-flung Supernovae

प्रश्न-6-10 जनवरी, 2019 के मध्य सिएटल (अमेरिका) में संपन्न अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की 233वीं बैठक में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा जिस नए ग्रह की खोज की घोषणा की गई, उसका नाम क्या है?
(a) K2-288Bb
(b) HD 21749b
(c) K3 288Bb
(d) HD 21749C
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-10 जनवरी, 2019 के मध्य अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की 233वीं बैठक सिएटल में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में नासा द्वारा एक नए ग्रह HD21749b की खोज की घोषणा की गई।
  • इस नए ग्रह की खोज नासा की टेस (TESS: Transiting Exoplanet Survey Satellite) नाम अंतरिक्षीय दूरबीन की मदद से संभव हुई है।
  • यह नया ग्रह पृथ्वी के आकार का लगभग तीन गुना है, जबकि इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 23 गुना है।
  • यह नया ग्रह 53 प्रकाश वर्षों की दूरी पर रेटिकुलम (Reticulum) तारामंडल में स्थित एक बौने तारे की परिक्रमा कर रहा है।
  • यह ग्रह 36 दिनों में अपने तारे की एक परिक्रमा पूरी कर रहा है।
  • इस ग्रह की सतह का तापमान लगभग 300 डिग्री फॉरेनहाइट (150oC) है।
  • उल्लेखनीय है कि सौरमंडल से बाहर नए ग्रहों की खोज के उद्देश्य से नासा द्वारा ‘टेस’ दूरबीन का प्रक्षेपण अप्रैल, 2018 में किया गया था।
  • इस अंतरिक्षीय दूरबीन का वैज्ञानिक अभियान 25 जुलाई, 2018 को प्रारंभ हुआ था और तब से अब तक इस दूरबीन द्वारा तीन ग्रहों की खोज की जा चुकी है।
  • इस दूरबीन की मदद से खोजे गए दो अन्य ग्रह हैं- पाई मेंसे सी (Pi Mensa) तथा एलएचएस 3844 बी (LHS 3844b)

लेखक-सौरभ सर

संबंधित लिंक भी देखें…

https://exoplanets.nasa.gov/news/1542/nasas-tess-rounds-up-its-first-planets-snares-far-flung-supernovae/