नासा द्वारा अंतरिक्ष में फूलों की खेती

NASA To Grow Flowers In Space For First Time

प्रश्न-हाल ही में नासा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फूलों की खेती शुरू करने की योजना बनाई है, इसके लिए किस फूल को चुना गया है?
(a) गुलाब
(b) गेंदा
(c) लिली
(d) जीनिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • नासा अब सलाद के पत्ते  उगाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फूलों को उगाने की तैयारी में है।
  • इसके लिए सूरजमुखी की एक प्रजाति जीनिया को चुना गया है।
  • लाल, नीले और हरे रंग के एलईडी बल्बों की सहायता से प्रकाश को नियंत्रित करके पौधे के लिए जरूरी पर्यावरणीय माहौल तैयार किया जाएगा।
  • यह फूल 60 दिनों में विकसित होगा। पूरी प्रक्रिया के दौरान रोजाना 10 घंटे के लिए एलईडी बल्बों को जलाया जाएगा जबकि 14 घंटे बंद रखा जाएगा।
  • यह प्रथम अवसर है जब आर्बिटिंग लेबोरेटरी में फूलों को उगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
  • इस प्रयोग की सफलता से भविष्य में अंतरिक्ष में टमाटर जैसे पौधों को उगाने एवं खाने में सफलता प्राप्त की जा सकेगी।
  • उल्लेखनीय है कि नासा 2017 में आइएसएस पर टमाटर उगाने की योजना पर काम कर रहा है।
  • नासा का यह प्लांट ग्रोथ सिस्टम वेगी (Vegetable Production System-Veggie) के नाम से जाना जाता है। यह सिस्टम अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पोषक आहार की व्यवस्था से संबंधित है।
  • वेगी सिस्टम आर्बिटल टेक्नोलॉजीस कॉरपोरेशन मेडिसन, अमेरिका द्वारा विकसित किया गया है तथा केनेडी स्पेस सेंटर द्वारा इसका परीक्षण किया गया था।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि सब्जियां उगाने के मुकाबले अंतरिक्ष में फूल उगाना ज्यादा मुश्किल काम है। फूल उगाने के लिए जरूरी प्रकाश और पर्यावरण परिस्थितियां ज्यादा जटिल होती हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://blogs.nasa.gov/kennedy/2015/11/16/space-grown-flowers-will-be-new-year-blooms-on-international-space-station/
https://www.nasa.gov/content/veggie-plant-growth-system-activated-on-international-space-station
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/nasa-to-grow-flowers-in-space-for-first-time/article7888007.ece