नासा का प्रथम इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट

NASA unveils its first electric airplane, the X-57 Maxwell
प्रश्न-किस देश के विमान की तकनीक के आधार पर नासा द्वारा अपने प्रथम इलेक्ट्रिक एअर क्राफ्ट X-57 मैक्सवेल को विकसित किया गया है?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) इटली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) द्वारा कैलिफोर्निया में अपने प्रथम इलेक्ट्रिक एअर क्राफ्ट X-57 मैक्सवेल का अनावरण किया गया। इस विमान के विकास का कार्य वर्ष 2015 से चल रहा था।
  • इस इलेक्ट्रिक एअर क्राफ्ट का विकास इटली निर्मित Tecnam P2006T ट्विन इंजन प्रोपेलर विमान की तकनीक के आधार पर किया गया है।
  • यह विमान चार सीटर है तथा प्रत्येक विंग पर इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा चालित 7 प्रोपेलर हैं, जो नासा द्वारा विकसित लीथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित होते हैं।
  • दक्षिण कैलिफोर्निया के मरुस्थल में स्थित एडवर्ड्स एअर फोर्स बेस से इस विमान के वर्ष 2020 में परीक्षण उड़ान की तैयारी है।

लेखक-राम करन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasa.gov/press-release/nasa-takes-delivery-of-first-all-electric-experimental-aircraft

https://economictimes.indiatimes.com/news/science/nasa-unveils-its-first-electric-airplane-the-x-57-maxwell/nasa-has-a-new-airplane/slideshow/72138078.cms

https://indianexpress.com/article/technology/science/nasa-showcases-x-57-maxwell-its-first-electric-airplane-6112771/