नासा का आर्टेमिस चंद्र मिशन

प्रश्न-13 मई, 2019 को नासा प्रमुख जिम ब्रिडेंस्टीज द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, वर्ष 2024 में नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले चंद्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(a) थेमिस
(b) आर्टेमिस
(c) अपोलो-3
(d) लैडी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 मई, 2019 को नासा प्रमुख जिम ब्रिडेंस्टीन ने घोषणा की कि वर्ष 2024 में नासा द्वारा एक मानव चंद्र मिशन का प्रक्षेपण किया जाएगा।
  • इस मिशन को ‘आर्टेमिस’ (Artemis) नाम दिया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि यूनानी पौराणिक कथाओं के अनुसार, आर्टेमिस अपोलो की जुड़वा बहन एवं चंद्रमा की देवी’ (Goddess of the moon) हैं।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1969 में नासा द्वारा प्रक्षेपित अपोलो-11 मिशन के तहत ही पहली बार चंद्रमा पर मानव ने अपने कदम रखे थे।
  • उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी, 2007 को नासा ने थेमिस (Themis) मिशन का प्रक्षेपण किया था।
  • इस मिशन के तहत प्रक्षेपित 5 उपग्रहों के समूह में से 2 उपग्रह सूर्य एवं चंद्रमा की परस्पर क्रिया के अध्ययन हेतु भेज दिए गए थे और इस मिशन को भी ‘आर्टेमिस’ नाम दिया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.nasa.gov/feature/what-is-artemis/
https://www.theverge.com/2019/5/13/18622415/nasa-moon-return-first-woman-astronaut-artemis-program