नाल्को-राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु चयनित

प्रश्न-ओडिशा स्थित नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को किस योजना को शुरू करने और लागू करने के लिए उत्कृष्ट कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु चुना गया है?
(a) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(b) नाल्को की लाडली
(c) नाल्को का लाडला
(d) नाल्को छात्रवृत्ति योजना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • ओडिशा स्थित नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) को उत्कृष्ट कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तदायित्व (सीएसआर) हेतु प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • कार्पोरेट मामलों के विभाग (भारत सरकार) ने ‘नाल्को की लाडली’ जैसी योजनाओं को शुरू करने और लागू करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नाल्को को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • इस योजना के तहत नाल्को गरीब छात्राओं को अध्ययन और जीवन में व्यवस्थित करने, गोद लेने की सुविधा प्रदान करता है।
  • वर्तमान में नाल्को ने अंगुल और दमनजोड़ी क्षेत्र के 66 गांवों की 416 गरीब छात्राओं को गोद लिया है।
  • यह गरीब छात्राएं 45 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ रही हैं।
  • यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ’ के लिए प्रधामनंत्री के आह्वान को बढ़ावा देती है।
  • यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गई थी।
  • इस योजना के तहत नाल्को 8 वीं से 10 कक्षा तक शिक्षा और प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु बच्चों को आर्थिक रूप से मदद कर रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=NALCO-to-get-President%E2%80%99s-award-for-excellent-CSR-in-social-development&id=366735
https://nalcoindia.com/pre-rel/nalco-to-get-presidents-award-for-excellent-csr-in-recognition-of-nalco-ki-ladli-scheme/