नाटो (NATO) के नवनियुक्त कमांडरः जनरल टॉड वोलेटर्स

प्रश्न-हाल ही में जनरल टॉड वोलेटर्स ने नाटो (NATO) के नए कमांडर के रूप में शपथ ली, यह किस देश से संबंधित हैं?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) इटली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2019 को अमेरिकी वायु सेना के जनरल टॉड डी. वोलेटर्स (Tod D. Wolters) ने नाटो (North Atlantic Treaty Organization-NATO) कमांडर के रूप में शपथ ली।
  • नाटो (NATO) 29 देशों का एक सैन्य गठबंधन है।
  • इसकी स्थापना 4 अप्रैल, 1949 को (बेल्जियम) ब्रुसेल्स में हुई थी।
  • जिसका प्रमुख कार्य उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन एक सैन्य गठबंधन है, जिसके तहत सदस्य राज्य बाहरी की हमले की स्थिति में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.airforcetimes.com/news/your-military/2019/05/05/us-air-force-gen-tod-wolters-sworn-in-as-nato-commander/
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/us-air-force-general-tod-wolters-sworn-in-as-nato-commander/articleshow/69163269.cms
https://shape.nato.int/news-archive/2019/us-air-force-general-tod-d-wolters-to-be-19th-saceur-