नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों को अनुमति प्रदान की गई

Centre gives nod for four greenfield airports

प्रश्न-29 दिसंबर, 2015 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा कितने ग्रीन फील्ड हवाई अड्डों की अनुमति दी गई है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2015 को नागर विमानन मंत्रालय द्वारा आंध्र प्रदेश में तीन तथा गुजरात के घोलेरा में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित चार ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है।
  • गुजरात में घोलेरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की स्थापना का उद्देश्य अहमदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर अतिरिक्त भार को कम करना है।
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश तथा आधार-भूत संरचना के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पृथक विमानन नीति (Aviation Policy) की घोषणा की है।
  • ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा वह नवीन हवाई अड्डा होता है जो अविकसित स्थान पर बनाया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://aera.gov.in/documents/pdf/GREENFIELDAIRPORTPOLICY.pdf
http://civilaviation.gov.in/sites/default/files/moca_000939_0.pdf