नाइब बुकेल

Nayib Bukele sworn in as president of El Salvador

प्रश्न-1 जून, 2019 को नाइब बुकेले ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) अलालिया
(b) बुल्गारिया
(c) अल सल्वाडोर
(d) स्वीडन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2019 को कंजरवेटिव नेता एवं व्यवसायी नाइब बुकेले (Nayib Bukele) ने अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उन्होंने सल्वाडोर सैनचेज सेरेन (Salvador Sanchez Geren) का स्थान लिया।
  • इस पद पर इनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।
  • ग्वाटेमाला और होडुरास के बीच इसकी सीमाएं प्रशांत महासागर से मिलती है।
  • इसकी राजधानी सैन सेल्वाडोर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/nayib-bukele-sworn-in-as-president-of-el-salvador-119060200050_1.html
https://www.bbc.com/news/world-latin-america-48458077