नाइट्रोजन ऑक्साइड के हॉटस्पॉट

प्रश्न-पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ ग्रीनपीस के अनुसार 6 भारतीय महानगर वायु प्रदूषक नाइट्रोजन ऑक्साइड के हाटस्पॉट हैं। निम्न में से कौन-सा शहर इनमें शामिल नहीं है?
(a) नई दिल्ली
(b) कानपुर
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को गैर-सरकारी संस्था ग्रीनपीस द्वारा भारत के छह महानगरों को वायु प्रदूषक नाइट्रोजन ऑक्साइड के हाटस्पॉट के रूप में घोषित किया है।
  • इन छह महानगरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित बंगलुरू, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई तथा हैदराबाद शामिल हैं।
  • ग्रीनपीस संस्था के अनुसार, सभी 6 शहरों में वाहनों की आबादी एवं डीजल की खपत अधिक है।
  • गौरतलब है कि नाइट्रोजन ऑक्साइड सीधे किसी भी स्रोत से उत्सर्जित नहीं होता है, बल्कि यह हवा और सूर्य के तापमान के प्रभाव में गैसों के मध्य अभिक्रिया से बनता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के प्रारंभ में ग्रीनपीस द्वारा जारी एयर पॉल्यूशन ग्लोबल सिटीज रैंकिंग में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 15 शहर भारत के थे।
  • एनजीओ के अनुसार, वायु प्रदूषण द्वारा 2017 में विश्व भर में 3.4 मिलियन लोग काल के गाल में समा गये, जिसमें 1.2 मिलियन भारतीय थे। इसमें 6.7 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु पार्टीकुलेट मैटर (P.M.) 2.5 के कारण हुई है।
  • भारत में कोयला उत्पादक स्थलों जैसे-कोरबा, सिंगरौली, तलचर, चंद्रपुर, मुंद्रा इत्यादि में वायु प्रदूषण में नाइट्रोजन ऑक्साइड का प्रभाव अत्यधिक पाया जाता है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.greenpeace.org/india/en/press/3715/new-satellite-data-shows-top-polluting-nox-hotspots-in-india-range-from-cities-to-industrial-clusters/