नाइटहुड सम्मान से सम्मानित होने वाले इंग्लिश क्रिकेटर

Sir Alastair Cook Officially Receives Knighthood At Buckingham Palace

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड के किस क्रिकेटर को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
(a) इयॉन मोर्गन
(b) जेम्स टेलर
(c) एलिस्टेयर कुक
(d) जोस बटलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2019 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को ब्रिटेन के शाही परिवार के बर्किंघम पैलेस में एक समारोह में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया।
  • 34 वर्षीय कुक को यह सम्मान क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व येागदान के लिए प्रदान किया गया है।
  • ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कुक को नाइटहुड मेडल प्रदान किया।
  • कुक 12 वर्षों के पश्चात यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
  • कुक से पूर्व वर्ष 2007 में इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर इयान बॉथम को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
  • बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने सितंबर, 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
  • कुक ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 161 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • कुक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में सार्वधिक रन (12472 रन) बनाने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज और इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में कुक ने 92 मैचों की 92 पारियों में 77.13 के औसत से 3204 रन बनाए हैं।
  • इनमें 5 शतक और 19 अर्द्धशतक शामिल हैं।

लेखक – बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sports.ndtv.com/cricket/sir-alastair-cook-officially-receives-knighthood-at-buckingham-palace-1999785
https://www.business-standard.com/article/news-ani/sir-alastair-cook-officially-receives-knighthood-from-queen-119022601328_1.html