नवीकरणीय ऊर्जा

Cabinet approves MoU signed between India and Guinea in the field of Renewable Energy.
प्रश्न-हाल ही में मत्रिमंडल ने किस देश के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की?
(a) गुयाना
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) नेपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 06 नवंबर, 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और गुयाना के मध्य समझौता ज्ञापन को अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • यह समझौता ज्ञापन दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों को व्यवहारिक बनाने में सहयोग करेगा।
  • इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य इस प्रकार है-
  • सहयोग के क्षेत्र में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जैव ऊर्जा, अपशिष्ट से ऊर्जा, छोटे हाइड्रो भंडारण और क्षमता निर्माण शामिल है।
  • दोनों पक्षों के मध्य आपसी हित, समानता और पारस्परिकता के आधार पर नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहन और बढ़ावा देना।
  • इसके अतिरिक्त इस समझौते का उद्देश्य सहयोगी संस्थागत संबंध के लिए आधार स्थापित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/pmreleases.aspx?mincode=61

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-mou-signed-between-india-and-guinea-in-the-field-of-renewable-energy/