नवाचार हेतु उचित मूल्य पहल

प्रश्न-किस देश द्वारा ‘नवाचार हेतु उचित मूल्य’ पहल का शुभारंभ किया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • रायसीना वार्ता के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के ‘यूनाइटेड स्टेट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स’ के ‘वैश्विक नवाचार नीति केंद्र (GIPC) द्वारा एक नई नवाचार पहल ‘नवाचार हेतु उचित मूल्य’ (Fair Value for Innovation) का शुभारंभ किया गया।
  • यह पहल महत्वपूर्ण नवाचार को प्रोत्साहन देने वाले आर्थिक नवप्रवर्तन का परीक्षण करेगी।
  • साथ ही इस बात का पता लगाएगी कि किस प्रकार नीति निर्माता, भारत और विश्वभर में अनुसंधान, साझेदारी कार्यक्रमों आदि के माध्यम से नवाचार पूंजी का दोहन कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://knnindia.co.in/news/newsdetails/global/us-chamber-launches-innovation-initiative-in-india