नवाचार और उद्यमिता उत्सव

प्रश्न-15 मार्च, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘नवाचार और उद्यमिता उत्सव’ का उद्घाटन कहां किस राज्य में किया?
(a) नई दिल्ली
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के गांधी नगर के निकट ग्रामभारती में ‘नवाचार और उद्यमिता उत्सव’ का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 10वें द्विवार्षिक राष्ट्रीय तृणमूल (Grass roots) नवाचार पुरस्कार भी प्रदान किया।
  • उत्तर प्रदेश के प्रकाश सिंह रघुवंशी को फसलों की नई किस्मों में नवाचार हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • तमिलनाडु के पेरियासामी रामासामी को पशु चिकित्सा में कोक्सीडि योसिस (Coccidiosis) के लिए हर्बल दवा विकसित के लिए पहला पुरस्कार प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1568896
http://www.uniindia.com/news/west/president-kovind-participates-in-first-ever-biennial-national-grassroots-innovation-awards-ceremony/1530126.html
http://www.newsonair.com/News?title=President-Kovind-gives-away-National-Grassroots-Innovators-Awards&id=361016