नया पंजीयन टैग ‘LA’

A new 'LA' registration tag
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा किस केंद्रशासित प्रदेश में वाहनों के पंजीकरण हेतु एक नए पंजीयन टैग ‘LA’ की शुरुआत की गई है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) चंडीगढ़
(d) पुडुचेरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा लद्दाख में वाहनों के पंजीकरण हेतु एक नए पंजीयन टैग ‘LA’ की शुरुआत की गई है।
  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने ‘मोटर वाहन अधिनियम, 1988’ में संशोधन किया है।
  • इस संशोधन के अंतर्गत मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के क्रम संख्या 17 में एक उपखंड 17-A को शामिल किया गया है।
  • लद्दाख दूसरा सबसे बड़ा केंद्रशासित प्रदेश है।
  • लद्दाख में 2 जिले कारगिल और लेह हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/a-new-la-registration-tag-will-now-be-assigned-to-vehicles-in-ladakh-119120100165_1.html

https://leh.nic.in/