नतानिया जॉन

प्रश्न-22 जून, 2018 को फीफा विश्व कप में बॉल गर्ल बनने वाली प्रथम भारतीय होने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?
(a) नतानिया जॉन
(b) शैलजा कुमारी
(c) सोनिया सेठ
(d) सेलिना मुर्मु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • तमिलनाडु (भारत) की 11 वर्षीय बालिका।
  • नतानिया ने फीफा विश्व कप, 2018 में कोस्टारिका के विरुद्ध मुकाबले में टीम ब्राजील के लिए आधिकारिक तौर पर बॉल गर्ल का कार्य किया। (22 जून, 2018)
  • इसके बाद नतानिया ने मैच प्रारंभ करने के लिए बॉल रेफरी को सौंपी।
  • इसी के साथ नतानिया फीफा विश्व कप में बॉल गर्ल बनने वाली प्रथम भारतीय बन गईं।
  • ब्राजील ने कोस्टारिका को पराजित कर यह मैच 2-0 से जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप, 2002 में तमिलनाडु के रेफरी के. शंकर ने हिस्सा लिया था।
  • यह भारत के लिए प्रथम अवसर था जब किसी भारतीय ने फुटबॉल के महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाई।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/fifa-world-cup/11-year-old-makes-history-as-first-indian-ball-girl-at-fifa-world-cup/articleshow/64699286.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/football/fifa-world-cup/news/fifa-vishwa-cup-tamil-nadu-kid-first-indian-girl-to-be-fifa-ball-carrier/articleshow/64693429.cms