नगालैंड में स्वदेश दर्शन परियोजना के तहत पहली परियोजना

The first ever Swadesh Darshan Project in the state of Nagaland

प्रश्न-हाल ही में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने नगालैंड में किसामा विरासत गांव में पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत एक परियोजना का उद्घाटन किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) उद्घाटित परियोजना का नाम ‘जनजातीय सर्किट का विकास : पेरेन-कोहिमा-वोखा’ है।
(b) भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत राज्य में लागू होने वाली यह पहली परियोजना है।
(c) इस परियोजना को पर्यटन मंत्राललय ने नवंबर, 2016 में मंजूरी प्रदान की थी।
(d) इस परियोजना की लागत राशि 97.36 करोड़ रुपये है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2018 को नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे. अल्फोंस और नगालैंड के पर्यटन, कला और संस्कृतिसलाहकार एच. खेहोवी येथ्योमी की उपस्थिति में नगालैंड में किसामा विरासत गांव में‘जनजातीय सर्किट का विकास : पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना’ का उद्घाटन किया।
  • भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत राज्यमें लागू होने वाली यह पहली परियोजना है।
  • इस परियोजना को पर्यटन मंत्रालय द्वारा नवंबर, 2015 में मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • इस परियोजना की लागत राशि 97.36 करोड़ रुपये है।
  • परियोजना के तहत मंत्रालय द्वारा जनजातीय पर्यटक गांव, ईको लॉग हट्स,ओपन एयर थिएटर, जनजातीय कायाकल्प केंद्र, कैफेटेरिया, हेलीपैड, पर्यटक विवेचनकेंद्र, सड़क पटरी (Wayside) की सुविधाएं, अंतिम मील (Mile) कनेक्टिविटी, सार्वजनिक सुविधा, बहुउद्देश्यीय हाल, नेचर ट्रेल्सट्रैकिंग मार्ग इत्यादि सुविधाएं विकसित की गईं
  • इस परियोजना के अलावा पर्यटन मंत्रालय द्वारा नगालैंड के लिए 99.67 करोड़ रुपये की ‘जनजातीय सर्किट का विकास : मोकोक चुंग तुएंसांग-मोन’परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है।
  • वर्ष 2014-15 में शुरू की गई स्वदेश दर्शनयोजना पर्यटन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।
  • इस योजना का उद्देश्य देश में योजनाबद्ध और प्राथमिकता के तौर परविषयगत सर्किट का विकास करना है।
  • अभी तक पर्यटन मंत्रालय द्वारा 5873.26 करोड़ रुपये की ऐसी 73 परियोजनाओं को 30 राज्यों और केंद्रशासितप्रदेशों में मंजूरी प्रदान की जा चुकी है।
  • इस योजना के तहत अभी तक 8 परियोजनाएं उद्घाटित की जाचुकी है।

[विजय प्रताप सिंह]

संबंधित लिंक…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186104

http://www.thenagarepublic.com/fact-check/status-update-of-tourist-circuit-under-swadesh-darshan-scheme-in-nagaland/

https://www.projectstoday.com/News/First-project-in-Nagaland-inaugurated-under-Swadesh-Darshan-Scheme

https://timesofindia.indiatimes.com/city/guwahati/rio-to-inaugurate-project-to-develop-nagaland-as-tourist-destination-today/articleshow/66942397.cms