नगालैंड अशांत क्षेत्र घोषित

AFSPA extended in Nagaland
प्रश्न-हाल ही में नगालैंड को कितनी अवधि के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 3 माह
(d) 2 वर्ष
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में संपूर्ण नगालैंड को 6 माह के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया।
  • यह अवधि 30 दिसंबर, 2019 से 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेगी।
  • यह घोषणा सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम, 1958 के धारा 3 के तहत की गई है।
  • ध्यातव्य है कि 3 अगस्त, 2019 को भारत सरकार और नगालैंड के विद्रोही संगठन एनएससीएन-आईएम के मध्य शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/entire-nagaland-declared-disturbed-for-six-more-months-under-afspa/articleshow/73033559.cms

https://www.outlookindia.com/website/story/india-news-nagaland-declared-disturbed-area-for-another-6-months-afspa-extended/344875