नकली मुद्रा का पता लगाने हेतु समाधान विकसित

Develop solutions to detect counterfeit currency

प्रश्न-मार्च, 2019 में किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने नकली मुद्रा का पता लगाने हेतु एक स्मार्ट फोन आधारित ऐप्लिकेशन विकसित किया है?
(a) आईआईटी, मद्रास
(b) आईआईटी, खड़गपुर
(c) आईआईटी, कानपुर
(d) आईआईटी, रूड़की
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर के शोधकर्त्ताओं ने नकली मुद्रा का पता लगाने हेतु एक स्मार्ट फोन आधारित ऐप्लिकेशन विकसित किया है।
  • इसके अलावा थर्मल पॉवर प्लांट्स से लेकर न्यूक्लियर रेडिएशन ट्रैकिंग तक के औद्योगिक संचालन हेतु समाधान भी निकाला है।
  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के 6 छात्रों के समूह ने नकली मुद्रा का पता लगाने के लिए एक स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन हेतु कोड विकसित किया है।
  • यह ऐप 25 फीचर्स का अवलोकन (नोट के सामने व पीछे की तरफ से) करके मुद्रा की प्रमाणिकता को सत्यापित करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/education/iit-kharagpur-students-develop-mobile-app-to-detect-fake-notes-5619198/