नए वर्ष में बच्चों के जन्म के संबंध में यूनिसेफ रिपोर्ट

New Year’s babies: Over 392,000 children will be born worldwide on New Year’s Day
प्रश्न-नए वर्ष (वर्ष 2020) पर बच्चों के संबंध में रिपोर्ट जारी की है, इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यूनिसेफ के अनुसार, पहले दिन विश्व में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में पैदा हुए।
(b) चीन दूसरे स्थान पर रहा, जहां इस दिन 46,299 बच्चे पैदा हुए।
(c) पाकिस्तान में इस दिन 18,787 बच्चे पैदा हुए।
(d) अमेरिका में 10,452 बच्चे पैदा हुए।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार, नए वर्ष (2020) के पहले दिन विश्व में सबसे अधिक बच्चे भारत में पैदा हुए।
  • यूनिसेफ के नए वर्ष में पूरे विश्व में लगभग 3,92,078 बच्चों ने जन्म लिया और इनमें से लगभग 67,385 बच्चे भारत में पैदा हुए।
  • दूसरे स्थान पर चीन रहा, जहां इस दिन 46,299 बच्चे पैदा हुए।
  • वर्ष 2020 में सबसे पहले फिजी में बच्चे का जन्म हुआ।
  • सबसे अंतिम बच्चा अमेरिका मे पैदा हुआ।
  • वैश्विक स्तर पर इनमें से आधे बच्चों का जन्म 8 देशों में हुआ है।
  • इन आठ देशों में भारत (67,385), चीन (46,299), नाइजीरिया (26,039), पाकिस्तान (16,787), इंडोनेशिया (13,020), अमेरिका (10452), कांगो (10,247) और इथियोपिया (8493) शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unicef.org/press-releases/new-years-babies-over-392000-children-will-be-born-worldwide-new-years-day