नए मुख्य सूचना आयुक्त

Sudhir Bhargava sworn in as Chief Information Commissioner

प्रश्न-1 जनवरी, 2019 को किसने केंद्रीय सूचना आयोग के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a)नसीम जैदी
(b)सुधीर भार्गव
(c)विजय शर्मा
(d)जावेद उस्मानी
उत्तर–(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2019 को सुधीर भार्गव ने केंद्रीय सूचना आयोग के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • इस पद पर वह आर.के. माथुर का स्थान लेंगे।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई।
  • वह जून, 2015 से केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।
  • उल्लेखनीय है कि उपरोक्त नियुक्तियां उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के लिए या उनकी आयु 65 वर्ष होने तक, इनमें जो भी पहले हो, के लिए की गई हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=357411
https://cic.gov.in/node/2487