नए ऐप ‘बोलो’ का शुभारंभ

Google launches 'Bolo' app to tutor children to read in Hindi, English

प्रश्न-मार्च, 2019 में किस कंपनी ने नए ऐप ‘बोलो’ का शुभारंभ किया?
(a) गूगल
(b) फेसबुक
(c) याहू
(d) ट्विटर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक नए ऐप ‘बोलो’ (Bolo) का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ना। इसका उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी पढ़ना-सिखने में मदद करना है।
  • इस फ्री ऐप को सबसे पहले भारत में लांच किया जा रहा है।
  • यह गूगल की स्पीच रिकग्निशन (Recognition) और टेक्स्ट-टू-स्पीच तकनीकी का उपयोग करता है।
  • ऐप में एक एनिमेटेड चरित्र ‘दीया’ है, जो बच्चों को कहानियों को जोर से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है और अगर बच्चा एक शब्द का उच्चारण करने में असमर्थ है तो यह मदद करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/News?title=Google-launches-%26%2339%3BBolo%26%2339%3B-app-to-tutor-children-to-read-in-Hindi%2C-English&id=360644

https://www.thehindu.com/sci-tech/technology/google-launches-bolo-to-tutor-children-to-read-hindi-english/article26444808.ece