नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस

New Delhi-Katra Vande Bharat Express
प्रश्न-3 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली-कटरा ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन में लगे कोच किस रेल कोच फैक्ट्री में निर्मित किए गए हैं?
(a) रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला
(b) रेल कोच फैक्ट्री, रायबरेली
(c) रेल कोच फैक्ट्री, चेन्नई
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली-कटरा ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस ट्रेन के कोच स्वदेश निर्मित nwQ जिसका निर्माण चेन्नई रेल कोच फैक्ट्री में किया गया है।
  • यह रेलवे द्वारा परिचालित दूसरी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन है।
  • पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन फरवरी, 2019 में दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी।
  • नई  दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन 5 अक्टूबर, 2019 से शुरू हुआ।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/delhi-katra-vande-bharat-express-launched-today/articleshow/71418027.cms

https://www.indiatoday.in/information/story/vande-bharat-express-delhi-to-katra-ticket-price-route-and-facilities-1605927-2019-10-03