नंद चतुर्वेदी

प्रश्न-नंद चतुर्वेदी को राजस्थान सरकार द्वारा निम्न में से कौन सा सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान मिल चुका है?
(a) पंपा पुरस्कार
(b) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(c) मीरा पुरस्कार
(d) काल्डेकाट मेटल पुरस्कार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2014 को 91 वर्षीय कवि एवं साहित्यकार नंद चतुर्वेदी का उदयपुर, राजस्थान में निधन हो गया।
  • नंद चतुर्वेदी का जन्म वर्ष 1923 में झालावाड़, राजस्थान में हुआ था। वे एक प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार एवं एक समाजवादी थे।
  • इन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से हिन्दी में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की थी एवं विद्या भवन रूरल इंस्टीटयूट के सेवानिवृत्त प्रोफेसर थे।
  • शिक्षण कार्य के अतिरिक्त इन्होंने कई प्रसिद्ध कवितायें एवं निबंध लिखे जैसे-‘यह समय मामूली नहीं’, ‘ईमानदार दुनिया के लिये’इत्यादि।
  • वर्ष 1996 में नंद चतुर्वेदी को के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा उनकी प्रसिद्ध रचना‘यह समय मामूली नहीं’ के लिये बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया थ।
  • इन्हें प्रसार भारती द्वारा वर्ष 1998 में प्रसारण सम्मान भी दिया जा चुका है।
  • सबसे मुख्य पुरस्कारों में इन्हें राजस्थान सरकार का सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार ‘मीरा पुरस्कार’प्राप्त हुआ।
  • वर्ष 2008 में हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग ने इन्हें अपना शीर्ष सम्मान साहित्य वाचस्पति से सम्मानित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://en.wikipedia.org/wiki/Nand_Chaturvedi
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/noted-hindi-poet-nand-chaturvedi-dies-114122600005_1.html