ध्वनि आधारित (वॉइस बेस्ड) म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन

Reliance Mutual Fund first to launch Voice-based Investing

प्रश्न-रिलायंस निपोन लाइव असेट मैनेजमेंट (RNAM) के द्वारा ध्वनि आधारित (वॉइस बेस्ड) म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन की सुविधा देने हेतु साझेदारी की गई है-
(a) गूगल से
(b) याहू से
(c) आस्क डॉट कॉम से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य-

  • 1 अप्रैल, 2019 को रिलायंस निपोन लाइव असेट मैनेजमेंट (RNAM) के द्वारा ध्वनि आधारित (वॉइस बेस्ड) म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन के लांचिंग से संबंधित उद्घोषणा की गई।
  • RNAM ने ग्राहकों को यह सुविधा देने हेतु गूगल के साथ साझेदारी किया है।
  • ध्वनि आधारित म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन-
  • यह सुविधा वास्तव में एक कन्वर्सेशनल (बातुनी) इंटरफेस होगी।
  • जिसके जरिए ग्राहक अपने स्मार्टफोन या डिजिटल डिवाइस पर वॉइस कमांड के जरिए सुन और बोल कर म्यूचुअल फंड में ट्रांजैक्शन (संव्यवहार) कर सकेगा।
  • क्रियान्वयन
  • परियोजना के पहले चरण के तहत इस नई सुविधा को ‘रिलायंस सिंपली सेव ऐप’ पर ग्राहकों के लिए जारी किया जाएगा।
  • इसके बाद सभी मौजूदा और संभावित निवेशकों के अभिगम (access) हेतु इसे ‘गूगल असिस्टेंट’ प्लेटफॉर्म पर भी लाया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.investmentguruindia.com/Wealth/Reliance-Mutual-Fund-first-to-launch-Voice-based-Investing

https://economictimes.indiatimes.com/mf/mf-news/reliance-mutual-fund-customers-can-now-carry-out-voice-based-transactions/articleshow/68664799.cms