धर्मशाला कारागार का नामकरण

District open air jail Dharamshala to be named after Lala Lajpat Rai

प्रश्न-7 सितंबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला कारागार का नाम किस महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने की घोषणा की?
(a) लोकमान्य तिलक
(b) वीर सावरकर
(c) लाला लाजपत राय
(d) बाबा लक्ष्मण दास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 सितंबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला कारागार का नाम लाला लाजपत राय के नाम पर रखने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने इस कारागार परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की प्रतिमा का अनावरण किया।
  • ब्रिटिश सरकार द्वारा लाला लाजपत राय को 21 अप्रैल, 1922 से 9 जनवरी, 1923 तक इसी कारागार में रखा गया था।
  • मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में जिला कारागार (ओपन एयर) भवन के धरातल एवं प्रथम मंजिल की आधारशिला भी रखी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=14341
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/5+dariya+news+english-epaper-dariyaen/district+open+air+jail+dharamshala+to+be+named+after+lala+lajpat+rai-newsid-135347716