द सोसाइटी ग्लोबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड, 2019

Bollywood’s Advocate Dinesh Tiwari Receives ‘The Society Global Indian Icon Award 2019’ in London
प्रश्न-10 जुलाई, 2019 को ‘सोसाइटी’ पत्रिका द्वारा लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस आयोजन में एडवोकेट दिनेश तिवारी को विधि (Law) के क्षेत्र में ‘‘द सोसाइटी ग्लोबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड, 2019’’ से सम्मानित किया गया।
(2) दिनेश तिवारी को यह सम्मान संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया।
(3) यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि शबाना आजमी और जावेद अख्तर के उपस्थिति में गोपीचंद्र हिंदुजा के हाथों दिया गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं?

(a) 1 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25 जुलाई, 2019 को ‘सोसाइटी’ पत्रिका द्वारा लंदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • इस कार्यक्रम में बिजनेस, कला, संगीत इत्यादि क्षेत्रों में 12 व्यक्तियों को आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
  • इस कार्यक्रम में ‘एडवोकेट दिनेश तिवारी’ को विधि (Law) के क्षेत्र में ‘‘द सोसाइटी ग्लोबल इंडियन आइकॉन अवॉर्ड, 2019’’ से सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें कानून के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये प्रदान किया गया।
  • इन्होंने कई उच्च प्रोफाइल व्यक्तियों के साथ-साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिटी लियोसिन, नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड, हाईग्राउण्ड इंटरप्राइज सहित कार्पोरेट संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया है।
  • इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1997 में महान कानून विशेषज्ञ ‘राम जेठमलानी’ के मार्गदर्शन में की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://societymag.co.in/article/features/society-global-indian-icon-awards-london/12334