द वर्ल्ड्स हाईएस्ट-पेड एक्टर्सः2015

The World's Highest-Paid Actorsः 2015

प्रश्न-हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी ‘द वर्ल्ड्स हाईएस्ट-पेड एक्सटर्सः 2015’ (The World’s Highest-Paid Actors:2015) की वार्षिक सूची में भारत के कितने एक्टर्स शीर्ष 10 में शामिल हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अगस्त, 2015 को प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व के 34 सबसे अधिक कमाने वाले अभिनेताओं की वार्षिक सूची ‘द वर्ल्ड्स हाईएस्ट-पेड एक्टर्सः 2015’ (The World’s Highest-Paid Actors:2015) जारी की।
  • उल्लेखनीय है कि यह सूची 1 जून, 2014 से 1 जून, 2015 के बीच अभिनेताओं की कमाई के आधार पर तैयार की गई है।
  • इस सूची में अमेरिकी अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर 80 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।
  • इसके पश्चात जैकी चैन 50 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे तथा विन डीजल 47 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
  • उल्लेखनीय है कि फोर्ब्स द्वारा इस सूची में भारत के 3 अभिनेता शीर्ष 10 में शामिल हैं।
  • इस सूची में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन व सलमान खान 33.5 मिलियन डॉलर कमाई के साथ संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर रहे।
  • इस सूची में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार 32.5 मिलियन डॉलर कमाई के साथ 9 वें स्थान पर रहे।
  • इसके अलावा शाहरूख खान 26 मिलियन डॉलर कमाई के साथ 18 वें तथा रणवीर कपूर 15 मिलियन डॉलर कमाई के साथ 30 में स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक भी देखें….
http://www.forbes.com/sites/natalierobehmed/2015/08/04/the-worlds-highest-paid-actors-2015-robert-downey-jr-leads-with-80-million-haul/
http://www.thehindu.com/entertainment/amitabh-salman-akshay-among-worlds-top-ten-highest-paid-actors/article7502263.ece