द्वितीय वैश्विक दिव्यांगता शिखर सम्मेलन, 2019

प्रश्न-6-8 जून, 2019 के मध्य ‘द्वितीय वैश्विक दिव्यांगता शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) लंदन
(b) टोकियो
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) पेरिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 जून, 2019 के मध्य ‘द्वितीय वैश्विक दिव्यांगता शिखर सम्मेलन’ (Second Global Disability Summit) ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारिता एवं समावेशन से संबंधित मुद्दों पर विचार करना तथा एक स्वतंत्र एवं सम्मानित जीवन जीने में उन्हें सक्षम बनाने के लिए एक तंत्र की रूपरेखा तैयार करना है।
  • इस सम्मेलन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • ज्ञातव्य है कि पहला ‘वैश्विक दिव्यांगता शिखर सम्मेलन, जुलाई, 2018 में लंदन में आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://cscuk.dfid.gov.uk/2019/06/global-disability-summit-2019/
http://www.internationaldisabilityalliance.org/disability-summit-argentina-2019
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190279