द्वितीय विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम, 2019

2nd World Integrated Medicine Forum 2019

प्रश्न-निम्न में से किस शहर में द्वितीय विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम, 2019 का आयोजन किया गया है?
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) पणजी, गोवा
(d) हैदराबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 से 25 जनवरी, 2019 के मध्य द्वितीय विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम, 2019 का आयोजन पणजी (गोवा) शहर में किया गया।
  • इस फोरम का आयोजन विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से एवं आयुष मंत्रालय और केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद द्वारा किया गया है।
  • यह फोरम होम्योपैथिक औषधीय उत्पादों के नियमन हेतु ‘‘वैश्विक सहयोग की ओर बढ़ना’’ विषय पर केंद्रित है।
  • ध्यातव्य है कि फरवरी, 2017 में प्रथम विश्व एकीकृत चिकित्सा फोरम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187625

https://www.biospectrumindia.com/news/22/12583/shripad-naik-inaugurates-2nd-world-integrated-medicine-forum-2019.html

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358402