दो सिंचाई परियोजनाओं हेतु राशि स्वीकृत

प्रश्न-मध्य प्रदेश के किस जिले में रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना अवस्थित है?
(a) सागर
(b) दतिया
(c) शिवपुरी
(d) शहडोल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2018 को संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दो सिंचाई परियोजनाओं हेतु राशि प्रदान करने के लिए प्रशासकीय स्वीकृति एवं निवेश निकासी की मंजूरी प्रदान की गई।
  • बंडा सिंचाई परियोजना के (सागर जिले में स्थित) कुल सिंचिंत क्षेत्र (80 हजार हेक्टेयर) हेतु 2610 करोड़ 54 लाख रुपये तथा रतनगढ़ बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के कुल सैच्य क्षेत्र 78484 हेक्टेयर के लिए 2244 करोड़ 97 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति एवं निवेश निकासी की मंजूरी प्रदान की गई।
  • रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना दतिया जिले में अवस्थित है।
  • इसी बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर भास्कर कुमार चौबे को नियुक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई।

संबंधित लिंक…
http://mpinfo.org/news/TodaysNews.aspx?newsid=20180619N25&LocID=1