दो नए एम्स की स्थापना को मंजूरी

Cabinet approves setting up of two new AIIMS

प्रश्न-17 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किन दो राज्यों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) झारखंड, हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान, हरियाणा
(c) तमिलनाडु, तेलंगाना
(d) केरल, आंध्र प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तमिलनाडु के मदुरई (1,264 करोड़) में और तेलंगाना के बीबीनगर (1,028 करोड़) में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह दोनों नए एम्स प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किए जाएंगे।
  • इन संस्थानों पर होने वाला व्यय अनुदान सहायता के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) बजट मद से प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://timesofindia.indiatimes.com/india/cabinet-approves-setting-up-of-two-new-aiims/articleshow/67133121.cms

https://www.financialexpress.com/education-2/narendra-modi-cabinet-approves-two-new-aiims-for-tamil-nadu-telangana-at-cost-of-over-rs-2000-crore/1417474/

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1556304