दो देशों द्वारा आईएसए (ISA) समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर

प्रश्न-31 अक्टूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) की महापरिषद की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस बैठक के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस बैठक का आयोजन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने किया।
(b) इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
(c) इस बैठक में दो नए देशों इरीट्रिया तथा सेंट किट्स और नेविस ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(d) इसी के साथ इस संघ में शामिल सदस्य देशों की संख्या 83 हो गई है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 31 अक्टूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय सौर संघ (आईएसए) की महापरिषद (Assembly) की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक का आयोजन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • इस बैठक की अध्यक्षता विद्युत एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने की।
  • इस बैठक में दो नए देशों इरीट्रिया तथा सेंट किट्स और नेविस ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) मसौदा समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इसी के साथ इस संघ में शामिल सदस्य देशों की संख्या 83 हो गई है।
  • इस बैठक में 78 देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया, जिसमें 29 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल थे।
  • 29 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में 25 आईएसए सदस्य देश, दो हस्ताक्षरकर्त्ता देश और 2 भावी सदस्य देशों से संबंधित थे।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन बढ़ाकर 175 गीगावॉट (GW) करने का लक्ष्य रखा गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194136