देश के पहले कृषि विकल्प कारोबार का शुभारंभ

First Agri-commodity Options Contracts in Guar Seed on the occasion of Makar Sankranti

प्रश्न-हाल ही में पहले कृषि विकल्प कारोबार की शुरूआत किस कृषि जींस से की गई?
(a) सरसों
(b) गेहूं
(c) ग्वार सीड
(d) चना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2018 को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने देश के पहले कृषि विकल्प कारोबार का शुभारंभ किया।
  • यह नई पहल है जिससे किसान लाभान्वित होंगे।
  • इसके माध्यम से किसान अपने उत्पादों पर बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
  • यह पहल नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) द्वारा शुरू की गई है।
  • एमसीएक्स के बाद एनसीडीईएक्स जींस का विकल्प कारोबार शुरू करने वाला दूसरा एक्सचेंज है।
  • इससे पूर्व अक्टूबर, 2017 में एमसीएक्स ने सोने (Gold) का विकल्प कारोबार शुरू किया था।
  • ग्वार सीड में एनसीडीईएक्स कृषि विकल्प का उद्देश्य कमोडिटी बाजारों में किसानों को बेहतर सहभागिता प्रदान करना है।
  • इस अवसर पर एनसीडीईएक्स ने किसानों के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन मंडी  का भी शुभारंभ किया।
  • इस ऐप के माध्यम से किसान विकल्प और कमोडिटी बाजार के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1516662